गाड़ी संख्या 01003/01004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी विशेष एक्सप्रेस

Running of Train No. 01003/01004 Dadar - Sawantwadi Road - Dadar Tutari Express Special

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.01003/01004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस विशेष को आगे की सूचना मिलने तक 26/09/2020 से चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं।

गाड़ी सं.01003/01004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस विशेष-

मानसून समय-सारणी (31 अक्तूबर, 2020 तक):-

गाड़ी सं.01003 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस विशेष, दादर से 26 सितंबर से 31 अक्तूबर, 2020 तक 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तूतारी एक्सप्रेस विशेष, सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 26 सितंबर से 31 अक्तूबर, 2020 तक 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे दादर पहुंचेगी।

नॉन मानसून समय (01 नवंबर, 2020 से)-
गाड़ी सं.01003 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस विशेष, दादर से 1 नवंबर, 2020 से अगली सूचना मिलने तक 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस विशेष सावंतवाड़ी रोड से 1 नवंबर 2020 से अगली सूचना मिलने तक 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे दादर पहुंचेगी।

यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।

 

कुल 19 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियां पूर्ण रूप से आरक्षित हैं। उपरोक्त गाड़ियों की बुकिंग दिनांक 24.09.2020 से यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) केंद्र और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा।

कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के एसओपी का भी पालन किया जाना चाहिए।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer