गाड़ी सं.02741 वास्को-द-गामा - पटना वन वे विशेष हमसफर एक्सप्रेस

Running of Vasco-Da-Gama - Patna One Way Special Humsafar Express Train

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई सलाह के अनुसार, दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से वास्को-द-गामा से पटना तक वन वे विशेष हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं-

गाड़ी सं.02741 वास्को - द - गामा - पटना वन वे विशेष हमसफ़र एक्सप्रेस 14 अक्तूबर, 2020 को 18:00 बजे वास्को-द-गामा से बुधवार को प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 12:10 बजे पटना पहुंचेगी।

यह गाड़ी मडगांव, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, चिपलूण, पनवेल, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, खटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी।

संरचनाः कुल 20 एलएचबी डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत – 18 डिब्बे, जनरेटर कार - 02 डिब्बे।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer