गाड़ी सं.09578/09577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस का संचालन

Running of Special Train no. 09578 / 09577 Jamnagar - Tirunelveli - Jamnagar Bi-Weekly Express

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! पश्चिम रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.09578/09577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैः

 

गाड़ी सं.09578/09577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेसः

 

गाड़ी सं.09578 जामनगर - तिरुनेलवेली द्वि-साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस जामनगर से 6 नवंबर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और तिसरे दिन 22:10 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।

 

गाड़ी सं.09577 तिरुनेलवेली - जामनगर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस तिरुनेलवेली से 9 नवंबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और तिसरे दिन 05:15 बजे जामनगर पहुंचेगी।

 

यह गाड़ी हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद जंक्शन, वड़ोदरा जंक्शन, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव जंक्शन, कारवार, उडुपि, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कण्णूर, कोषिक्कोड, षोरणूर जंक्शन, तृश्शूर, आलुवा, एर्णाकुलम जंक्शन, आलाप्पुषा, कयामकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, पारश्शाला, नागरकोइल टाउन और वल्लियूर स्टेशनों पर रुकेगी।

 

संरचनाः कुल 23 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 05 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer