विशेष गाड़ी में अस्थाई रूप से डिब्बे में वृद्धि

Temporary Augmentation of coach in Special Train

उत्तर रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

1) गाड़ी सं.02284/02283 ह.निजामुद्दीन - एर्णाकुलम जंक्शन – ह.निज़ामुद्दीन दुरंतो साप्ताहिक विशेष: 16 डिब्बों की मौजूदा संरचना में 01 शयनयान डिब्बा बढ़ाया गया है। यह गाड़ी 17 डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ निम्नानुसार दिनों में चलेगी:

क) गाड़ी सं.02284 ह.निजामुद्दीन-एर्णाकुलम दुरंतो साप्ताहिक विशेष 12/12/2020 को ह.निजामुद्दीन से।

ख) गाड़ी सं.02283 एर्णाकुलम जं. – ह.निजामुद्दीन दुरंतो साप्ताहिक विशेष 15/12/2020 को एर्णाकुलम जं.से।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR