बुलेटिन सं.01 - गाड़ियों का नियमन / पुनर्निर्धारण
रत्नागिरी क्षेत्र में दिनांक 20/12/2020 को 06:57 बजे दीवाणखवटी और खेड़ स्टेशन कि.मी.84/2-3 के बीच यूटिलिटी ट्रैक वाहन (यूटीवी) का एक फ्रंट एक्सल पटरी से उतरने के कारण निम्न गाड़ियों को विनियमित और पुनर्निर्धारित किया जाता है।
गाड़ियों का नियमन:
गाड़ी सं.02197 जबलपुर – कोयम्बत्तूर जंक्शन सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19/12/2020 को 07:21 बजे करंजाडी स्टेशन पर विनियमित की गई।
गाड़ी सं.02119 मुंबई सीएसएमटी – करमाली तेजस सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20/12/2020 को 08:46 बजे वीर स्टेशन पर विनियमित की गई।
गाड़ी सं.01113 ह.निजामुद्दीन – एरणाकिलम जं. सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19/12/2020 को 08:59 बजे कोलाड स्टेशन पर विनियमित की गई।
गाड़ी सं.02617 एरणाकुलम जंक्शन – ह.निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19/12/2020 को 07:52 बजे 09:01 बजे रत्नागिरी स्टेशन पर विनियमित की गई।
गाड़ी सं.06346 त्रिवेंद्रम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस नेत्रावती एक्सप्रेस विशेष दिनांक 19/12/2020 को 09:15 बजे रत्नागिरी स्टेशन पर नियंत्रित किया जाता है।
गाड़ियों का पुनर्निर्धारण :
गाड़ी सं.02120 करमाली - मुंबई सीएसएमटी तेजस सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20/12/2020 को 14:40 बजे निर्धारित प्रस्थान करमाली से 18:40 बजे (अर्थात् 04:00 घंटे देरी से) पुनर्निर्धारित की गई है।