अस्थाई रूप से डिब्बे में वृद्धि

Temporary Augmentation of coach

पश्चिम रेलवे द्वारा शीतकाल के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं :

गाड़ी सं.09578 / 09577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष: 23 डिब्बों की मौजूदा संरचना में 01 शयनयान डिब्बा बढ़ाया गया है। यह गाड़ी 24 डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ  निम्नानुसार दिनों में चलाई जाएगी:

1) गाड़ी सं.09578 जामनगर - तिरुनेलवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष 01 और 02 जनवरी, 2021 को जामनगर से।

2)गाड़ी सं.09577 तिरुनेलवेली-जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष 03 और 04 जनवरी, 2021 को तिरुनेलवेली से।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Deputy General Manager / PR