विशेष गाड़ियों के समय में संशोधन
Revision in the Timings of Special Trains
मध्य रेलवे द्वारा पनवेल स्टेशन पर गाड़ी सं.02413 मडगांव जं. – ह.निजामुद्दीन राजधानी विशेष और गाड़ी सं.02431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह. निजामुद्दीन राजधानी विशेष के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या
स्टेशन
मौजूदा समय (आगमन/ प्रस्थान)
संशोधित समय (आगमन/ प्रस्थान)
इस तिथि से
समय में बदलाव
02413 मडगांव जं. – ह. निजामुद्दीन राजधानी विशेष
पनवेल
18:20/ 18:25 बजे
18:00/ 18:05 बजे
11/01/2021 (सोमवार)
02431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह. निजामुद्दीन राजधानी विशेष
12/01/2021 (गुरुवार)
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।
Deputy General Manager / PR