गाड़ी सेवाएं पुनः शुरू करना
Restoration of Train Services
दिनांक 08/01/2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति " गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द / नियत स्थान से पूर्व सेवा समाप्त और रद्द करना" की निरंतरता में दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुब्बल्ली यार्ड में रीमॉडलिंग का अपग्रेडेशन कार्य स्थगित होने के कारण गाड़ियों की सेवाएं पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
* गाड़ी सं.07340 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर जंक्शन एक्सप्रेस विशेष और गाड़ी सं.07339 यशवंतपुर जंक्शन - वास्को-द-गामा एक्सप्रेस विशेष को पुनः शुरू किया गया है और यह गाड़ी अपने निर्धारीत समय के अनुसार चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।
Deputy General Manager / PR