बुकिंग शुरुआत करने की तिथि में परिवर्तन

Change in Booking opening date

त्योहार विशेष गाड़ियों की सेवा बढ़ाने के संबंध में दिनांक 21/01/2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में गाड़ी सं.01112/01111 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस और गाड़ी सं.01114/01113 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस के लिए पहले अधिसूचित बुकिंग तिथि के स्थान पर अब 24/01/2021 से बुकिंग शुरू की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR