विशेष गाड़ियों के डिब्बों में स्थायी आधार पर वृद्धि
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों में स्थायी आधार पर एक कम्पोजिट (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) कोच बढ़ाने और 01 सेकंड सीटिंग कोच कम करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 06585/06586 क्रांतिवीर सांगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन - कारवार - क्रांतिवीर सांगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन दैनिक एक्स्प्रेस विशेष निम्नलिखित दिनों में 16 डिब्बों की संशोधित रचना के साथ चलाई जाएगी:
क) गाड़ी संख्या 06585 क्रांतिवीर सांगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन - कारवार दैनिक एक्स्प्रेस विशेष दिनांक 25/02/2021 को क्रांतिवीर सांगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन से चलाई जाएगी।
ख) गाड़ी संख्या 06586 कारवार - क्रांतिवीर सांगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन दैनिक एक्स्प्रेस विशेष दिनांक 26/02/2021 को कारवार स्टेशन से चलाई जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।