मध्य रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation Work over Central Railway

मध्य रेलवे दिनांक 14/03/2021(रविवार) 02:15 बजे से 07:15 बजे तक खडावली-वाशिंद स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नं.61 और आसनगांव - आटगांव स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नं.68 पर एलएचएस साइट स्तर पर आरएच गर्डर बिठाने तथा मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में कल्याण- कसारा सेक्शन में रोड़ क्रेन का उपयोग करते हुए एमआरवीसी द्वारा शहाड़ स्टेशन पर एफओबी गर्डर लॉन्च के लॉन्चिंग कार्य करने का निर्णय लिया है। गाड़ी सेवाओं पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ेगा:

 

रद्द की गई गाड़ियाः

 

  1. दिनांक 13/03/2021 की गाड़ी सं.02198 जबलपुर जंक्शन - कोयंम्बत्तूर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।

  2. दिनांक 15/03/2021 की गाड़ी सं.02197 कोयंम्बत्तूर जंक्शन - जबलपुर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।

 

गाड़ियों का नियमन:

 

  1. दिनांक 13/03/2021 को गाड़ी सं.02618 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम जंक्शन दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष कसारा में 05:26 बजे से 07:15 बजे तक नियमित की जाएगी।

  2. दिनांक 13/03/2021 को गाड़ी संख्या 01236 मडगांव जंक्शन - नागपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष निलजे में 06:30 बजे से 07:30 बजे तक नियमित की जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है ।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR