गाड़ी सं.09260 / 09259 भावनगर - कोच्चुवेली - भावनगर विशेष एक्सप्रेस का संचालन

Running of Train No. 09260 / 09259 Bhavnagar - Kochuveli Bhavnagar Special Express

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! पश्चिम रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.09260/09259 भावनगर - कोच्चुवेली - भावनगर विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण रूप से आरक्षित) चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैः

गाड़ी सं.09260/ 09259  भावनगर - कोच्चुवेली - भावनगर विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण रूप से आरक्षित):

गैर-मानसून समय :

गाड़ी सं.09260 भावनगर – कोच्चुवेली विशेष एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 8 जून, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार 10:05 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:00 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09259 कोच्चुवेली - भावनगर विशेष एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 3 जून, 2021 तक प्रत्येक गुरूवार 15:45 बजे कोच्चुवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:25 बजे भावनगर पहुंचेगी।

मानसून समय:

गाड़ी सं.09260 भावनगर – कोच्चुवेली विशेष एक्सप्रेस 15 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार 10:05 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:10 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09259 कोच्चुवेली - भावनगर विशेष एक्सप्रेस 10 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक गुरूवार 15:45 बजे कोच्चुवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:25 बजे भावनगर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09259 कोल्लम, कायामकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टयम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, तृश्शर, षोरणूर जंक्शन, तिरूर, कोषिक्कोड, तल्लश्शेरी, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरु जंक्शन, उडुपि, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुमटा, कारवार, मडगांव जं., थिविम, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, चिपलूण, रोहा, पनवेल, वसई रोड, सूरत, अंकलेश्वर जं., वडोदरा जंक्शन, आनंद जं., नाडियाड जं., अहमदाबाद जं., जोरावरनगर, बोटाड जं., ढोला जं. और सिहोर स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं.09260 उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकेगी और पय्यनूर और वडकरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

संरचनाः कुल 23 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 05 डिब्बे, शयनयान – 10 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, पेंट्री कार-01, एसएलआर -02

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR