गाड़ी सं.06336/06335 नागरकोविल - गांधीधाम - नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस और गाड़ी सं.06211/06212 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर विशेष एक्सप्रेस का संचालन

Running of Train No. 06336 /06335 Nagarcoil - Gandhidham - Nagarcoil Special Express and Train No. 06211 / 06212 Yesvantpur - Karwar - Yesvantpur Special Express

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! दक्षिण रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.06336/06335 नागरकोविल - गांधीधाम - नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण रूप से आरक्षित) और और गाड़ी सं.06211/06212 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर विशेष एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैः :

1) गाड़ी सं.06336/06335 नागरकोविल - गांधीधाम - नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण रूप से आरक्षित):

गैर-मानसून समय :

गाड़ी सं.06336 नागरकोविल - गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 8 जून, 2021 तक नागरकोविल से प्रत्येक मंगलवार को 14:45 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाडी तीसरे दिन 12:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06335 गांधीधाम -नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 4 जून, 2021 तक गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को 10:45 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 06:30 बजे नागरकोविल पहुंचेगी।

मानसून समय :

गाड़ी सं.06336 नागरकोविल - गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस 15 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार को 14:45 बजे नागरकोविल से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 12:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06335 गांधीधाम - नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस 11 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक शुक्रवार को 10:45 बजे गांधीधाम से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 09:40 बजे नागरकोविल पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06336 नागरकोविल - गांधीधाम विशेष एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कोल्लम जंक्शन, कयांमकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्ट्यम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, तृश्शूर, षोरणूर जंक्शन, पट्टांबी, कुट्टिपुरम, फेरोक, कोझीकोड, वाडकारा, तलश्शेरी, कण्णूर, कासरगोड, मंगलूरु जं., सुरतकल, उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, मुरुडेश्वर, कुमटा, कारवार, मडगांव जं., सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, चिपलूण, पनवेल, भिवंडी रोड, वसई रोड, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वड़ोदरा जं., आनंद जं., नाडियाद जं., मणिनगर, अहमदाबाद जंक्शन, विरामगाम और सामाख्याली स्टेशनों पर रूकेगी।

 

गाड़ी संख्या 06335 गांधीधाम - नागरकोविल विशेष एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर रुकेगी और इसके अतिरिक्त कांजनगाड़, पय्यानूर, कण्णपुरम, कोयिलांडी, परप्पनंगाडि और तिरुवनंतपुरम पेट्टा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

संरचना: कुल 20 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत – 01, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 02 डिब्बे, पेन्ट्री कार – 01, जनरेचर कार -2.

2) गाड़ी सं.06211/06212 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष:

गैर-मानसून समय:

गाड़ी सं.06211 यशवंतपुर - कारवार त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 12 अप्रैल से 9 जून, 2021 तक यशवंतपुर से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:55 बजे कारवार पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06212 कारवार - यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 13 अप्रैल से 8 जून, 2021 तक कारवार से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

मानसून समय:

गाड़ी सं.06211 यशवंतपुर - कारवार त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष 11 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यशवंतपुर से 07:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:20 बजे कारवार पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06212 कारवार - यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष 10 जून, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कारवार से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

यह गाड़ी चिक्कबाणावारा, नेलमंगल, कुणिगल, येडियूर, बी.जी.नगर, श्रवणबेलगोला, चन्नरायपट्टना, हसन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबक पुत्तूरू, बंटवाल, मंगलुरू जंक्शन, सुरतकल, उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, भटकल, होन्नावर और कुमटा स्टेशनों पर रूकेगी।

 

संरचना: कुल 13 एलएचबी डिब्बे = चेयर कार - 01 डिब्बा, सेकेंड सीटिंग - 10 डिब्बे, जेनरेटर कार - 02।

 

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Deputy General Manager / PR