गाड़ी सं.08047/08048 हावड़ा - वास्को-द-गामा - हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर !!! दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी सं.08047/08048 हावड़ा - वास्को-द-गामा - हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी सं.08047/08048 हावड़ा - वास्को-द-गामा - हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष (पूर्ण आरक्षित):
गाड़ी सं.08047 हावड़ा - वास्को-द-गामा ग्रीष्मकालीन विशेष 17 से 29 अप्रैल, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 23:30 बजे हावड़ा जं. से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
गाड़ी सं.08048 वास्को-द-गामा - हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष 20 अप्रैल से 02 मई, 2021 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 06:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
गाड़ी सं.08047 खड़गपुर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर के रोड, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टणम, दुव्वाडा, सामालकोट, राजमंड्री, ताडेपल्लिगूडेम, एलरु, विजयवाडा, गुटूर, नरसरावपेट, विनुकोंडा, मार्कापुर रोड, कंबम, गिद्दलूर, नंधाल, डोन, गुंतकल, बेल्लारी, तोरणगल्लू, होसपेटे, कोप्पल, गदग, हुबली, धारवाड़, लोंडा, केसल रॉक, कुळें, सांवर्डे चर्च और मडगांव जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी सं.08048 उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकेगी और सांतरागाछी जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
संरचना: कुल 20 डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 06 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 02 डिब्बे, एसएलआर -2 डिब्बे।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।