मध्य रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation Work over Central Railway

मध्य रेलवे दिनांक 02/05/2021(रविवार) 02:15 बजे से 07:15 बजे तक खडावली-वाशिंद स्टेशनों के बीच एलएचएस साइट लेवल क्रॉसिंग नं.61 तथा आसनगांव - आटगांव स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नं.68 पर आरएच गर्डर बिठाने तथा मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में कल्याण- कसारा सेक्शन में रोड़ क्रेन का उपयोग करते हुए एमआरवीसी द्वारा शहाड़ स्टेशन पर एफओबी गर्डर लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ेगा:

रद्द की गई गाड़ियां -

  1. दिनांक 01/05/2021 की गाड़ी सं.02198 जबलपुर जंक्शन - कोयंम्बत्तूर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।

  2. दिनांक 03/05/2021 की गाड़ी सं.02197 कोयंम्बत्तूर जंक्शन - जबलपुर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।

गाड़ियों का विनियमन:

1) दिनांक 01/05/2021 को गाड़ी सं.02618 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम जंक्शन दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष 04:30 बजे से 07:25 बजे तक कसारा में विनियमित की जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है ।

 

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR