गाड़ी सं.02620/02619 मंगलूरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलूरु सेंट्रल दैनिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष की सेवा पुनः शुरू करना
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.02620/02619 मंगलूरु सेंट्रल-लोकमान्य तिलक (ट)-मंगलूरु सेंट्रल त्योहार विशेष का संचालन पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
1) गाड़ी सं.02620/02619 मंगलूरू सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) मंगलूरू सेंट्रल दैनिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष:
गाड़ी सं.02620 मंगलूरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) दैनिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष 15 जून से 30 जून, 2021 तक 12:40 बजे मंगलूरु सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:35 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
गाड़ी सं.02619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलूरु सेंट्रल दैनिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष 16 जून से 1 जुलाई, 2021 तक 15:20 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:10 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी।
गाड़ी सं.02620 सूरतकल, मुल्की, उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, भटकल, मुरूडेश्वर, होन्नावर, कुमटा, गोकर्ण रोड, अंकोला, कारवार, मडगांव जंक्शन, कुडाल, रत्नागिरी, चिपलूण, पनवेल और ठाणे स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी सं.02619 उपरोक्त सभी स्टेशनों के साथ माणगांव तथा खेड स्टेशनों पर भी रूकेगी।
संरचना = कुल 22 डिब्बे – द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 05 डिब्बे, एसएलआर- 02.
कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड, जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका
गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।