कोंकण रेलवे पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन

Konkan Railway observes International Yoga Day 2021

Image removed.

योग ने पूरे विश्व को शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति का उपहार प्रदान किया है इसके उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम 'योगा फॉर वेलनेस' (स्वास्थ्य के लिए योग) है।

श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/केआरसीएल, अधिकारी और कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न "योग आसन" करके योग दिवस समारोह में शामिल हुए। सभी कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास से मिलने वाले लाभ की जानकारी देने के लिए "कार्यस्थल पर योग" विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान और प्रदर्शन आयोजित किया गया। सभी कर्मचारियों के लिए 'योगा फॉर वेलनेस' (स्वास्थ्य के लिए योग) विषय पर स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।

 

कोविड-19 प्रोटोकॉल का विधिवत पालन करते हुए इसी प्रकार की गतिविधियां रत्नागिरी, कारवार क्षेत्र और कोंकण रेलवे के सभी परियोजना स्थलों पर आयोजित की गईं।

 

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR