बुलेटिन - 01 - गाड़ी संख्या 02414 ह. निजामुद्दीन-मडगांव जं. राजधानी सुपरफास्ट विशेष के लोको के अगले पहिये (व्हिल) का पटरी से उतरना

Bulletin - 01 - Derailment of front wheel of loco of Train no 02414 H. Nizamuddin - Madgaon Jn. Rajdhani Superfast Special

दिनांक 26 जून 2021 को 04:15 बजे कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र के उक्शी और भोके स्टेशन के बीच करबुडे सुरंग में कि.मी. 190/3 पर बोल्डर गिरने के कारण गाड़ी संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव जं. राजधानी सुपरफास्ट विशेष के लोको के अगले पहिये (व्हिल) पटरी से उतर गए। तत्काल रेल अनुरक्षण वाहन (आरएमवी) दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया और दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) री-रेलिंग उपकरण के साथ रत्नागिरी स्टेशन से रेस्टॉरेशन कार्य हेतु दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। साथ ही कोंकण रेलवे के अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई या हताहत की घटना नहीं घटी है।

 

असुविधा के लिए खेद है।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer