यातायात पुनः शुरू करना
Bulletin - 02 - Restoration of Traffic
दिनांक 26/06/2021 के जारी बुलेटिन नंबर 01 के क्रम में कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्शी और भोके स्टेशन के बीच करबुडे सुरंग में कि.मी. 190/3 पर गाड़ी संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव जं. राजधानी सुपरफास्ट विशेष के लोको के अगले पहिये (व्हिल) पटरी से उतर गए थे, जिसका बहाली (रेस्टॉरेशन) कार्य सफलता पूर्वक पूरा किया गया। ट्रैक फिट प्रमाण-पत्र 26/06/2021 को 08.18 बजे जारी किया गया। गाड़ी संख्या 02414 ह. निजामुद्दीन - मडगांव जं. राजधानी सुपरफास्ट विशेष ने 26/06/2021 को 09.14 बजे सेक्शन क्लियर किया।दिनांक 26/06/2021 को 10.27 बजे यातायात पुनः शुरू किया गया है।
Chief Public Relations Officer