विशेष गाड़ियों की सेवाएं पुनः शुरू करना

Restoration of services of Special Trains

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और गणपति त्योहार 2021 के लिए संभावित भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के समन्वय से निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की सेवाएं पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
1) गाड़ी सं.01150/01149 पुणे जं. - एरणाकुलम जं. - पुणे जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित):

गाड़ी सं.01150 पुणे जं. - एरणाकुलम जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष(पूर्ण आरक्षित) 11 जुलाई, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक रविवार को 18:45 बजे पुणे जं. से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:55 बजे एरणाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01149 एरणाकुलम जं. - पुणे जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष(पूर्ण आरक्षित) 13 जुलाई, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार को 02:15 बजे एरणाकुलम जं. से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:50 बजे पुणे जं. पहुंचेगी।

2) गाड़ी सं.01085 / 01086 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित):

गाड़ी सं.01085 लोकमान्य तिलक (ट.) - मडगांव जं. द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित) 02 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 05:33 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे मडगांव जं. पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01086 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित) 03 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को 05:00 बजे मडगांव जं.से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:30 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

3) गाड़ी सं.01099/01100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं.- लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित):
गाड़ी सं.01099 लोकमान्य तिलक (ट.) - मडगांव जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित) 07 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक शनिवार को 00:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13:25 बजे मडगांव जं. पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01100 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष (पूर्ण आरक्षित) 08 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक रविवार को 12:15 बजे मडगांव जं. से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

4) गाड़ी सं.01213/01214 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित):
गाड़ी सं.01213 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित) 03 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 16:55 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:00 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01214 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (पूर्ण आरक्षित) 05 अगस्त, 2021 से अगली सूचना मिलने तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 00:35 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:00 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
                                     

L K Verma
Chief Public Relations Officer