गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन

Running of Ganpati Special Trains

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! मध्य रेलवे के समन्वय से गणपति त्योहार 2021 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।

1) गाड़ी सं.01227/01228 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष:(पूर्ण आरक्षित):

गाड़ी सं.01227 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड विशेष (पूर्ण आरक्षित) 05 से 22 सितंबर, 2021 तक दैनिक रूप से 00.20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01228 सावंतवाड़ी रोड-मुंबई सीएसएमटी दैनिक विशेष (पूर्ण आरक्षित) 05 से 22 सितंबर, 2021 तक दैनिक रूप से 14.30 बजे मुंबई सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 04.35 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नादगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।

कुल 22 डिब्बे = संयुक्त (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत + तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत) - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग  - 04 डिब्बे, एसएलआर 02.

2) गाड़ी सं.01229/01230 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी विशेष(पूर्ण आरक्षित):

गाड़ी सं.01229 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी विशेष (पूर्ण आरक्षित) 06 से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 13.10 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01230 रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी विशेष (पूर्ण आरक्षित) 09 से 23 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक रविवार और गुरूवार को 23.30 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 08.20 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

गाड़ी सं.02130 संगमेश्वर रोड, आरवली रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड, वीर, माणगांव, रोहा, पनवेल और दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं.01229 उपरोक्त सभी स्टेशनों पर रुकेगी और ठाणे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

संरचनाः कुल 22 डिब्बे = (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत + तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत)-01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर - 02.

3) गाड़ी सं.01231/01232 पनवेल - सावंतवाड़ी रोड - पनवेल विशेष: (पूर्ण आरक्षित) :

गाड़ी सं.01231 पनवेल - सावंतवाड़ी रोड विशेष (पूर्ण आरक्षित) 07 से 22 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 08.00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01232 सावंतवाड़ी रोड-पनवेल विशेष (पूर्ण आरक्षित) 07 से 22 सितंबर, 2021

तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 20.45 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07.10 बजे पनवेल पहुंचेगी।

यह गाड़ी रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नादगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी।

संरचनाः कुल 22 डिब्बे = (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत + तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत)-01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग  - 04 डिब्बे, एसएलआर 02.

4) गाड़ी सं.01233/01234 पनवेल – रत्नागिरी - पनवेल विशेष: (पूर्ण आरक्षित) :

गाड़ी सं.01233 पनवेल - रत्नागिरी विशेष (पूर्ण आरक्षित) 09 से 23 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 08.00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.40 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01234 रत्नागिरी - पनवेल विशेष (पूर्ण आरक्षित) 06 से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 23.30 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 06.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।

यह गाड़ी रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशन पर रुकेगी।

संरचनाः कुल 22 डिब्बे = (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत + तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत)-01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ी सं.01228 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष, गाड़ी सं.01230 रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी विशेष, गाड़ी सं.01232 सावंतवाड़ी रोड - पनवेल विशेष और गाड़ी सं.01234 रत्नागिरी - पनवेल विशेष की बुकिंग 08/07/2021 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी।

कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
                                                           

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR