बुलेटिन नंबर 06 - विशेष गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रद्दीकरण और समय का पुनर्निर्धारण

Bulletin No. 06 : Diversion, Cancellation & Rescheduling of Special Trains

दिनांक 16/07/2021 के बुलेटिन नंबर 01, 02 और 03 तथा दिनांक 17/07/2021 के बुलेटिन नंबर 04 और 05 की निरंतरता में, दक्षिण रेलवे पर पालघाट मंडल में पाडिल-कुलशेखर सेक्शन के बीच मिट्टी गिरने के कारण दक्षिण रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रद्द और समय में पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है।

1) दिनांक 16/07/2021 की गाड़ी सं.06083 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह. निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी ईरोड जं., रेणिगुंटा जं., वाडी जं., कल्याण जं., वसई रोड होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

2)दिनांक 17/07/2021 की गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) 'नेत्रावती' दैनिक विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी पडिल, हासन जं., अरसीकेरे जं., लोंडा जं., मडगांव जं. होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

3) दिनांक 16/07/2021 की गाड़ी सं.02198 जबलपुर - कोयम्बत्तूर साप्ताहिक विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी पनवेल, कर्जत, पुणे जं., मिरज जं, हुब्बल्लि, कृष्णराजपुरम, ईरोड जं., षोरणूर जं. होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

4) दिनांक 16/07/2021 की गाड़ी सं.06002 ह. निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी पनवेल, कर्जत, पुणे जं., मिरज जं., हुब्बल्लि, कृष्णराजपुरम, ईरोड जं., षोरणूर जं. होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

गाड़ियां रद्द करना:

1) 17/07/2021 की गाड़ी सं.06585 केएसआर बेंगलुरु - कारवार दैनिक विशेष की सेवा रद्द कर दी गई है।

2) 18/07/2021 की गाड़ी सं.06164 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) 'गरीब रथ' द्वि-साप्ताहिक विशेष की सेवा रद्द कर दी गई है।

3) दिनांक 18/07/2021 की गाड़ी सं.06346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) 'नेत्रावती' दैनिक विशेष की सेवा रद्द कर दी गई है।

गाड़ियों के समय में पुनर्निर्धारण:

गाड़ी सं.09261 कोचुवेली - पोरबंदर साप्ताहिक विशेष की सेवा 18/07/2021 को 09.15 बजे प्रारंभ होने वाली थी। अब यह गाड़ी अपने पुनर्निधारित समय पर कोचुवेली से 18/07/2021 को 19.15 बजे प्रस्थान करेगी, यानी 10.00 घंटे देरी से चलेगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer