बुलेटिन नंबर 10 - गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

Bulletin No. 10 - Diversion of Trains

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

क) दिनांक 21/07/2021 की गाड़ी सं.02617 एरणाकुलम - ह. निजामुद्दीन विशेष के यात्रियों को मडगांव वापिस लाया गया और दिनांक 22/07/2021 की गाड़ी सं.02617 एरणाकुलम - ह. निजामुद्दीन विशेष से ह.निजामुद्दीन तक में यात्रा करने की अनुमति दी गई और दिनांक 22/07/2021 की गाड़ी सं.02617 एरणाकुलम – ह. निजामुद्दीन विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी मंगलूरु जं. - हासन - अरसीकेरे - गुंतकल - वाडी जं. - सोलापुर - दौंड जं. - मनमाड जं. से होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

ख) दिनांक 21/07/2021 की गाड़ी सं.06001 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह. निजामुद्दीन विशेष के यात्रियों को मडगांव वापस लाया गया और दिनांक 21/07/2021 की गाड़ी सं.04695 कोच्चुवेली-अमृतसर विशेष में    ह.निजामुद्दीन तक यात्रा करने की अनुमति दी गई और दिनांक 21/07/2021 की गाड़ी सं.04695 कोच्चुवेली-अमृतसर विशेष परिवर्तित मार्ग पर यानी मंगलूरु जं. - हासन - अरसीकेरे - गुंतकल - वाडी जं. - सोलापुर - दौंड जं. - मनमाड जं. - जलगांव - उधना जं. से होकर चलाई जाएगी और आगे उसके मूल मार्ग पर चलाई जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer