कोंकण रेलवे पर 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह – वर्ष 2021

Celebration of 75th Independence Day - 2021 over Konkan Railway

Image removed.


कोंकण रेलवे द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस कोंकण रेल विहार - नेरुल, नवी मुंबई में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

श्री संजय गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और सभी से निगम के विकास के लिए समर्पण के साथ कार्य करना जारी रखने का आग्रह किया।

इस समारोह में कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और इसी प्रकार के समारोहों का आयोजन कोंकण रेलवे के रत्नागिरी और कारवार क्षेत्र में भी किया गया, जिनमें विधिवत सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया गया।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR