त्योहार विशेष गाड़ियों की सेवाओं में वृद्धि

Extension of service of Festival Special Trains

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! मध्य रेलवे के समन्वय से मडगांव जंक्शन और मुंबई सीएसएमटी के बीच त्योहार विशेष गाड़ियों की सेवा में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैः 

1) गाड़ी सं.01112 / 01111 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण आरक्षित) :

गाड़ी सं.01112 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण आरक्षित) 01 नवंबर से 30 जनवरी, 2021 तक मडगांव जं. से 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:40 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01111 मुंबई सीएसएमटी- मडगांव जं. दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण आरक्षित) 01 नवंबर से 31 जनवरी, 2021 तक मुंबई सीएसएमटी से 23:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:45 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, पेडणे, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड, पनवेल, ठाणे और दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

2)गाड़ी सं.01114 / 01113 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण आरक्षित) :

गाड़ी सं.01114 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्णआरक्षित) 01 नवंबर से 30 जनवरी, 2021 तक मडगांव जं. से 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01113 मुंबई सीएसएमटी- मडगांव जं. दैनिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस (पूर्णआरक्षित) 01 नवंबर से 31 जनवरी, 2021 तक मुंबई सीएसएमटी से 07:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19:00 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, पेडणे, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड, माणगांव, पनवेल, ठाणे और दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचनाः कुल 22 डिब्बे (एलएचबी) = प्रथम श्रेणी वातानुकूलीत – 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 04 डिब्बे, शयनयान - 09 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, जनरेटर कार– 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय-सारणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या एन.टी.ई.एस. ऐप डाउन्लोड करें।

कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR