विशेष गाड़ियों के लिए बुकिंग
Bookings for Special Trains
गाड़ी सं.01112/01111 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. त्योहार विशेष और गाड़ी सं.01114/01113 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. त्योहार विशेष की सेवाओं की बढ़ाई गई अवधि के लिए बुकिंग सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।
Chief Public Relations Officer