गाड़ी सं.02283/02284 एरणाकुलम जं. - ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. दुरंतो विशेष का ठहराव
रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी सं.02283/02284 एरणाकुलम जं. - ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. दुरंतो विशेष को दिनांक 30/09/2021 से छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 28/09/2021 (मंगलवार) की गाड़ी सं.02283 एरणाकुलम जं.- ह.निजामुद्दीन विशेष एरणाकुलम जं. से प्रस्थान करेगी और सूरत स्टेशन पर दिनांक 30/09/2021 (गुरूवार) को पहुंचेगी तथा दिनांक 02/10/2021 (शनिवार) को गाड़ी सं.02284 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. विशेष सूरत स्टेशन पर दिनांक 03/10/2021 (रविवार ) को पहुंचेगी ।
उपरोक्त गाड़ियों के समय की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।