गाड़ी सं.06398 जसीडीह - वास्को-द-गामा विशेष का जसीडीह से प्रारंभ

Inaugural run of Train no. 06398 Jasidih - Vasco Da Gama - Special from Jasidih

रेल मंत्रालय द्वारा नई गाड़ी सं.06397/06398 जसीडीह- वास्को-द-गामा - जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

माननीय रेल मंत्री, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, श्री अश्विनी वैष्णव 28/09/2021 (मंगलवार) को 13:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर सेवा का उद्घाटन करेंगे। माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे जसीडीह में उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

उद्घाटन विशेष गाड़ी सं.06398 जसीडीह- वास्को-द-गामा (वन वे) एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.06398 जसीडिह - वास्को-द-गामा (वन वे) एक्सप्रेस उद्घाटन विशेष मंगलवार 28 सितंबर, 2021 को जसीडीह से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 14:40 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।

यह गाड़ी मधुपुर जं., चित्तरंजन, बराकर, धनबाद जं., कतरासगढ़, चंद्रपुरा जं., बोकारो स्टील सिटी, मूरी जं., रांची जं., हटिया, राउरकेला जं., झारसुगुड़ा जं., बिलासपुर जं., रायपुर जं., दुर्ग जं., गोंदिया जं., बल्हारशाह, मंचिर्याल, काजीपेट, सिकंदराबाद जं., विकाराबाद, रायचूर, गुंतकल जं., बल्लारि जं., तोरणगल्‍लु जं., होसपेटे जं., कोप्पल, गदग जं., हुब्बली जं., धारवाड़, लोंडा जंक्शन, कैसल रॉक, कुलेम, सांवर्डे कुडचर्डे और मडगांव जंक्शन स्टेशन पर रूकेगी।

संरचना: कुल 14 डिब्बे - द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 05 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.

गाड़ी सं.06397/06398 वास्को-द-गामा - जसीडीह - वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष की नियमित सेवाएं बाद में अधिसूचित की जाएंगी।

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय-सारणी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का कृपया पालन करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer