दिवाली विशेष गाड़ियों का संचालन

Running of Diwali Special Trains

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दिवाली त्योहार - 2021 के दौरान मध्य रेलवे के समन्वय सें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए आरक्षित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं :

गाड़ी सं.01257 / 01258 लोकमान्य तिलक (ट) - थिविम - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (पूर्ण आरक्षित):

गाड़ी सं.01257 लोकमान्य तिलक (ट) - थिविम विशेष (पूर्ण आरक्षित) दिनांक 03,नवंबर 2021 बुधवार, को 05:33 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.50 बजे थिविम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01258 थिविम - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (पूर्ण आरक्षित) दिनांक 04,नवंबर 2021 गुरुवार, को 17:30 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाडी स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल एलएचबी 22 डिब्बे = सेकेंड सीटिंग – 20, जेनरेटर कार – 02

गाड़ी सं.01259 / 01260 पनवेल - थिविम - पनवेल विशेष (पूर्ण आरक्षित ) :

गाड़ी सं.01259 पनवेल - थिविम विशेष (पूर्ण आरक्षित) दिनांक 04 नवंबर, 2021 गुरुवार को 06:15 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.50 बजे थिविम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01260 थिविम-पनवेल विशेष (पूर्ण आरक्षित) दिनांक 03 नवंबर, 2021 बुधवार को 17:30 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

यह गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाडी स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल एलएचबी 22 डिब्बे = सेकेंड सीटिंग – 20 डिब्बे, जेनरेटर कार – 02

उपरोक्त गाड़ी के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप ( NTES App) डाउनलोड करें।

कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंड जिनमें सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि शामिल हैं, इसका गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR