गाड़ी सं.16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन
दक्षिण रेलवे द्वारा गाड़ी सं.16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।
22 एलएचबी कोच की मौजूदा संरचना से 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकुलीत और 01 शयनयान डिब्बा कम किया गया है। यह गाड़ी निम्नानुसार दिनों में 22 एलएचबी डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएगी:
1) दिनांक 01/12/2021 से गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से।
2) दिनांक 03/12/2021 से गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) -तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक (ट) से।
यात्रियों से अनुरोध है कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।