गाड़ी सं.06597/06598 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा-यशवंतपुर त्योहार विशेष का संचालन

Running of Train No. 06597 / 06598 Yesvantpur - Vasco-Da-Gama - Yesvantpur Festival Special

यात्रियों के लिए खुश खबर !!! दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.06597/06598 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा-यशवंतपुर त्योहार विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06597/06598 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा-यशवंतपुर त्योहार विशेष :

गाड़ी सं.06597 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा त्योहार विशेष 30 दिसंबर, 2021 को 23:30 बजे गुरुवार को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:50 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06598 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर त्योहार विशेष 02 जनवरी, 2021 को 14:30 बजे रविवार को वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

यह गाड़ी तुमकूर, तिप्टूरू, अर्सीकेरे जं., कडूरू, चिक्कजाजूरू जं., दावणगेरे, हरिहर जं., राणिबेन्नूर, हावेरि, हुब्बल्लि जं., धारवाड़, लोंडा जं., कैसल रॉक, कुलेम, संवोर्देम और मडगांव जं. स्टेशनो पर रुकेगीं।

संरचना: कुल 16 डिब्बे =तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत-02, शयनयान -08 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग – 04, एस एल आर– 02

उपरोक्त गाड़ी के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप ( NTES App) डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR