मडगांव-वलसाड वन वे विशेष गाड़ी का संचालन

Running of Madagon - Valsad One Way Special Train

यात्रियों के लिए खुशखबरी!!! क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.01598 मडगांव-वलसाड वन वे विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानसार हैं:

गाड़ी सं.01598 मडगांव-वलसाड वन वे एक्सप्रेस विशेष:

गाड़ी सं.01598 मडगांव-वलसाड वन वे एक्सप्रेस विशेष रविवार 02 जनवरी, 2022 को 20:00 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल और वसई रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 15 डिब्बे: शयनयान - 13 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer