गाड़ियों के डिब्बों में स्थायी आधार पर वृद्धि

Permanent Augmentation of coaches in Trains

उत्तर रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों में 18 एलएचबी डिब्बों की मौजूदा संरचना के लिए स्थायी आधार पर 02 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और ये गाड़ियां अब तत्काल प्रभाव से 20 एलएचबी डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएंगी। विवरण निम्नानुसार हैं:

1) गाड़ी सं.12432/12431 ह.निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)।

2) गाड़ी सं.2414/22413 ह.निजामुद्दीन - मडगांव - ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)।

उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप ( NTES App) डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer