बुनियादी संरचना कार्यों का अपग्रेडेशन

Upgradation of Infrastructure work

दिनांक 01/01/2022 की प्रेस विज्ञप्ति बुनियादी संरचना कार्यों का अपग्रेडेशन अर्थात् रत्नागिरी-मडगांव सेक्शन के बीच सुरंग रख-रखाव और रेलवे विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है की निरंतरता में गाडी सं.10101/10102 रत्नागिरी - मडगांव जं. - रत्नागिरी दैनिक एक्सप्रेस के रद्दीकरण को दिनांक 02/02/2022 (बुधवार) तक अस्थायी आधार पर 15 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR