गाड़ी सं.05030 मडगांव जं. - गोरखपुर वन वे एक्सप्रेस विशेष का संचालन
Running of Train no. 05030 Madgaon Jn. - Gorakhpur One way Express Special
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.05030 मडगांव जं. - गोरखपुर वन वे एक्सप्रेस विशेष का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नलिखित हैः
गाड़ी सं.05030 मडगांव जं. - गोरखपुर वन वे एक्सप्रेस विशेष:
गाड़ी सं.05030 मडगांव जं. - गोरखपुर वन वे एक्सप्रेस विशेष 23 जनवरी, 2022 रविवार को 20:00 बजे मडगांव जं से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलूण, रोहा, पनवेल, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर जं., प्रयागराज जं., वाराणसी जं., मऊ जं., भटनी जं. और देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: कुल 16 डिब्बे = शयनयान - 14 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
उपरोक्त गाड़ी के लिए बुकिंग 22/01/2022 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बारे में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मापदंडों/मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Dy. General Manager / PR