पश्चिम रेलवे की गाड़ियों के रेकों में डिब्बों को बदलना

Replacement of coaches in rakes of Western Railway Trains

पश्चिम रेलवे ने नीचे दिए गए विवरण के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों में रेक का मानकीकरण करने का निर्णय लिया है:

क) निम्नलिखित गाड़ियों में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित ड़िब्बा और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे द्वारा एक सेकेंड सीटिंग डिब्बा और एक शयनयान ड़िब्बे को बदलना। ये गाड़ियां कुल 23 ड़िब्बो के मानकीकृत रेक के साथ चलाई जाएंगी:

1) गाड़ी सं.19578/19577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस:

क) गाड़ी सं.19578 जामनगर - तिरुनेलवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03/06/2022 से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को जामनगर से प्रस्थान करेगी।

ख) गाड़ी सं.19577 तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06/06/2022 से प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को तिरुनेलवेली से प्रस्थान करेगी।

2) गाड़ी सं.22908/22907 हापा-मडगांव-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस:

क) गाड़ी सं.22908 हापा-मडगांव साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01/06/2022 से प्रत्येक बुधवार को हापा से प्रस्थान करेगी।

ख) गाड़ी सं.22907 मडगांव-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03/06/2022 से प्रत्येक शुक्रवार को मडगांव से प्रस्थान करेगी।

3) गाड़ी सं.19260/19259 भावनगर टर्मिनस-कोचुवेली-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेसः

क) गाड़ी सं.19260 भावनगर टर्मिनस-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07/06/2022 से प्रत्येक मंगलवार को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी।

ख) गाड़ी सं.19259 कोचुवेली-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09/06/2022 से प्रत्येक गुरुवार को कोचुवेली से प्रस्थान करेगी।

4) गाड़ी सं.20910/20909 पोरबंदर - कोचुवेली - पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस:

क) गाड़ी सं.20910 पोरबंदर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02/06/2022 से प्रत्येक गुरुवार को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी।

ख) गाड़ी सं.20909 कोचुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05/06/2022 से प्रत्येक रविवार को कोचुवेली से प्रस्थान करेगी।

ख) निम्नलिखित गाड़ियों में एक सेकेंड सीटिंग ड़िब्बे को एक तृतिय श्रेणी वातानूकुलित डिब्बे में बदलना। ये गाड़ियां कुल 22 एलएचबी ड़िब्बो के मानकीकृत रेकों के साथ चलाई जाएंगी:

1) गाड़ी सं. 20932 / 20931 इंदौर-कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेसः

क) गाड़ी सं.20932 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07/06/2022 से प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से प्रस्थान करेगी।

ख) गाड़ी सं.20931 कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10/06/2022 से प्रत्येक शुक्रवार को कोचुवेली से प्रस्थान करेगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR