दक्षिण रेलवे पर पडिल-कुलशेखर सेक्शन के बीच डबल लाइन के कार्य को स्थगित करना

Postponing the Commissioning of double line work between Padil - Kulashekara section over Southern Railway

दिनांक 17.02.2022 की प्रेस विज्ञप्ति ‘दक्षिण रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य और मंगलुरु सेंट्रल - मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल दैनिक पैसेंजर की रीनंबरिंग’ की निरंतरता में, दक्षिण रेलवे ने 16/02/2022 से 07/03/2022 तक निर्धारित पलक्कड़ मंडल में पडिल-कुलशेखर सेक्शन के बीच डबल लाइन को शुरू करने के अपग्रेडेशन कार्यों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसलिए प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित सभी गाड़ी सेवाएं समय के अनुसार चलेगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR