गाड़ी सं.09193/09194 सूरत-मडगांव जं. - सूरत विशेष के डिब्बों में अस्थायी आधार पर वृद्धि

Temporary Augmentation of Coaches in Train No. 09193 / 09194 Surat - Madgaon Jn. - Surat Special

पश्चिम रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.09193/09194 सूरत - मडगांव जं. - सूरत विशेष, विशेष किराए पर 15 एलएचबी डिब्बों की मौजूदा संरचना में दो शयनयान डिब्बे, दो सेकेंड सीटिंग डिब्बे, दो तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे और एक कंपोजिट डिब्बा (प्रथम श्रेणी + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) बढ़ाए गए हैं। यह गाड़ी निम्नानुसार दिनों में 22 एलएचबी डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ चलाई जाएगी:

1. गाड़ी सं.09193 दिनांक 17/03/2022 गुरूवार को सूरत से प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं.09194 दिनांक 18/03/2022 शुक्रवार को मडगांव जं. से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR