कोलाड सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation work at Kolad section

दिनांक 28/05/2022 (शनिवार) को कोंकण रेलवे पर रत्नागिरी क्षेत्र के कोलाड स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) के प्लेट गर्डरों को लॉन्च करने के लिए अपग्रेडेशन कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

1. दिनांक 27/05/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.19578 जामनगर - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस की सेवा पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे मार्ग पर 02:30 घंटों के लिए विनियमित की जाएगी।

2. दिनांक 28/05/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस की सेवा मध्य रेलवे मार्ग पर 01:30 घंटों के लिए विनियमित की जाएगी। 3. दिनांक 27/05/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की सेवा 01:45 घंटों के लिए कोंकण रेलवे मार्ग पर विनियमित की जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR