दक्षिण रेलवे पर गाड़ी सं.22114 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में संशोधन

Revision of timings of Train no. 22114 Kochuveli - Lokmanya Tilak (T) Bi-Weekly Express over Southern Railway

दक्षिण रेलवे द्वारा दिनांक 04/07/2022 से दक्षिण रेलवे पर गाड़ी सं.22114 कोचुवेली-लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के मानसून समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

स्टेशन

समय

दिनांक से प्रभावित (जेसीओ)

मौजूदा समय

संशोधित समय

04/07/2022

1

22114 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस

कोचुवेली

00:35

00:55

कोल्लम जं.

01:27 / 01:30

01:52 / 01:55

कायमकुलम जं.

02:08 / 02:10

02:30 / 02:32

चेंगन्नूर

02:27 / 02:29

02:53 / 02:55

तिरुवल्ला

02:38 / 02:39

03:05 / 03:06

कोट्टयम

03:07 / 03:10

03:35 / 03:38

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR