गाड़ी संख्या 16596 कारवार - केएसआर बेंगलुरु सिटी जं. पंचगंगा दैनिक एक्सप्रेस के समय में संशोधन
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी सं.16596 कारवार - केएसआर बेंगलुरु सिटी जं. पंचगंगा दैनिक एक्सप्रेस के समय में दिनांक 01/07/2022 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी सं.16596 कारवार - केएसआर बेंगलुरु सिटी जं.पंचगंगा दैनिक एक्सप्रेस:
स्टेशन
मौजूदा समय
संशोधित समय
आगमन/प्रस्थान
आगमन/प्रस्थान
कारवार
18:00
18:00
कारवार से सकलेशपुर स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है
हस्सन
03:55 / 04:00
03:50 / 03:53
चन्नरायपट्टना
04:39 / 04:40
04:18 / 04:19
कुणिगल
05:35 / 05:36
05:15 / 05:16
यशवंतपुर
07:26 / 07:28
06:43 / 06:45
केएसआर बेंगलुरु सिटी जं.
08:00
07:15
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।