अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन - 2022
Running of Additional Ganpati Special Trains - 2022
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से गणपति त्योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
1) गाड़ी सं.01153/01154 लोकमान्य तिलक (ट)-ठोकुर-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (दैनिक) :
गाड़ी सं.01153 लोकमान्य तिलक (ट)-ठोकुर विशेष (दैनिक) 13 अगस्त से 11 सितंबर, 2022 तक प्रतिदिन 22:15 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:30 बजे ठोकुर पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01154 ठोकुर-लोकमान्य तिलक विशेष (दैनिक) 14 अगस्त से 12 सितंबर, 2022 तक प्रतिदिन 19:30 बजे ठोकुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:25 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर (एच), कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 24 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 05 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित COVID-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाए।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।
Deputy General Manager / PR