पश्चिम रेलवे मार्ग पर पर अपग्रडेशन कार्य

Upgradation Work over Western Railway route

पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल के ठाण जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्यों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। में गाड़ियो की सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियो का रद्दीकरण:

  1. दिनांक 27/07/22 को शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 22908 हापा-मडगांव जं. एक्सप्रेस की यात्रा पूरी तरह से रद्द की गई है।

  2. दिनांक 29/07/22 को शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 22907 मडगांव जं. -हापा एक्सप्रेस की यात्रा पूरी तरह से रद्द की गई है।

गाड़ियो का पुनर्निर्धारण:

  1. दिनांक 30/07/2022 को शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 16337 ओखा-एरणाकुलम जं. एक्सप्रेस अपने पुनर्निर्धारित समय पर 13.15 बजे प्रस्थान करेगी यानी 06.30 घंटे देरी से चलेगी ।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR