गाड़ी सेवाओं की बहाली

Restoration of Train Services

दिनांक 02/08/2022 के बुलेटिन नंबर 01 "विनियमन, नियत स्टेशन से पूर्व सेवा समापन और रद्दीकरण" की निरंतरता में कोंकण रेलवे पर कारवार क्षेत्र में मुरूडेश्वर-भटकल सेक्शन में भारी वर्षा (05 घंटे की अवधि में लगभग 403 मिमी) / बादल फटने के कारण जलजमाव, मिट्टी फिसलन के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में गाड़ी सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई थी। दिनांक 02/08/2022 को 14:20 बजे ट्रैक फिट सर्टिफिकेट जारी किया गया और गाड़ी सेवाएं अब बहाल कर दी गई हैं।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR