वन वे विशेष गाड़ी का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गणपति त्योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के समन्वय से निम्नलिखित वन वे विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.06049 पनवेल - मंगलुरु सेंट्रल वन वे विशेष :
गाड़ी सं.06049 पनवेल - मंगलुरु सेंट्रल वन वे विशेष दिनांक10/09/2022 (शनिवार) को 10:45 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:00 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी।
यह गाड़ी रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., काणकोण, कारवार, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर (एच) , कुंदापुरा उडुपि , मुल्की, सुरथकल और मंगलुरु जं.स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना : कुल 21 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सेकंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।