गाड़ी सं.07362 वेलांकन्नि – वास्को-द-गामा विशेष एक्सप्रेस के समय में संशोधन

Revision in Timings of Train no. 07362 Velankanni - Vasco Da Gama Special Express

दिनांक 11/08/2022 की प्रेस विज्ञप्ति के निरंतरता में, दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 07362 "वेलांकन्नि विशेष गाड़ी के संचालन" के संबंध में समय को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। वेलंकन्नी – वास्को-द-गामा विशेष एक्सप्रेस 09:15 बजे के स्थान पर संशोधित समय पर वेलंकन्नी से दिनांक 08/09/2022 (गुरुवार) को 22:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन वास्को-द-गामा स्टेशन पर 01:00 बजे पहुंचेगी।

उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Deputy General Manager / PR