दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य

Upgradation Work over South East Central Railway & South Western Railway

1) गाड़ी संख्या 17321/17322 वास्को-द-गामा - जसीडीह जं. - वास्को-द-गामा एक्सप्रेस का रध्द करना :

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर खंड के रायघर-झारसुगुड़ा जंक्शन के बीच हेमागिरी स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य करने का

निर्णय लिया गया है।गाड़ियों की सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

क) दि. 26/08/22 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 17321वास्को-द-गामा - जसीडीह जं. एक्सप्रेस की यात्रा पुर्ण रुप से रद्द की गई है।

ख) दि. 29/08/22 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 17322जसीडीह जं.-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस की यात्रा पुर्ण रुप से रद्द की गई है।

2) गाड़ी संख्या 17310 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर जं. दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन:

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा मैसूर मंडल के दावणगेरेयार्ड में लेवल क्रॉसिंग नंबर 199 पर अपग्रेडेशन कार्य करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों की सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

क)दि.27/08/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 17310 वास्को-द-गामा - यशवंतपुर जं. दैनिक एक्सप्रेस यात्रा एसएमएम हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर और दावणगेरे स्टेशनों को छोडकर हुब्बल्लि जंक्शन, बल्लारी जंक्शन बाय-पास, रायदुर्ग, चिकजाजुर जंक्शन, बिरूर जं.स्टेशन होकर चलाई जाएगी ।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। हुई असुविधा के लिए खेद है।

 

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR