गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि
गाड़ी सं.11085/11086 लोकमान्य तिलक (ट) मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एसी डबल डेकर एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) को गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक (ट) एसी डबल डेकर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की संरचना में परिवर्तन के साथ मिलाने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 04/11/2022(शुक्रवार) से गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की बारंबारता साप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन मिश्रित संरचना के साथ चलाई जाएगी।
गाड़ियों को एकसाथ मिलाने के बाद गाड़ी सं.11085/11086 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की कोई सेवा नहीं होगी। दिनांक 03/11/2022 (गुरुवार) को लोकमान्य तिलक (ट) से यात्रा प्रारंभ होगी और दिनांक 04/11/2022 (शुक्रवार) को मडगांव जं. से यात्रा प्रारंभ होगी।
गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) की बारंबारता में वृद्धि और समय में संशोधन:
गाड़ी सं.11099 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं.एक्सप्रेस दिनांक 04/11/2022 (शुक्रवार) को प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 00:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
गाड़ी सं.11100 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस दिनांक 04/11/2022 (शुक्रवार) को प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 12:45 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:25 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना : कुल 22 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतिय श्रेणी वातानुकूलित - 08 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, सेकंड सीटिंग - 03 डिब्बे, पेंट्री कार - 01, जनरेटर कार – 01, एसएलआर – 01.
गाड़ी सं.11086 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक (ट) एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 01/11/2022 को प्रारंभ होकर मानसून समयानुसार चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।