गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस के विस्टा डोम डिब्बे की बुकिंग
दिनांक 10/09/2022 की प्रेस विज्ञप्ति ''गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस को मडगांव जंक्शन तक बढ़ाना'' की निरंतरता में दिनांक 15/09/2022 से गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-करमाली-मुंबई सीएसएमटी 'तेजस' एक्सप्रेस से संलग्न विस्टाडोम डिब्बे के लिए बुकिंग दिनांक 14/09/2022 से सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू की जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि गाड़ी सं.22119/22120 मुंबई सीएसएमटी - करमाली- मुंबई सीएसएमटी के लिए दो दिनों तक अर्थात् दिनांक 22/10/2022 और 30/10/2022 को प्रतीक्षा सूची अधिक है इसलिए इन दिनों में विस्टाडोम डिब्बा संलग्न नहीं किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए विस्टा डोम डिब्बे के बजाय एक एसी चेयर कार डिब्बा जोड़ा जाएगा।
यात्री कृपया इसे नोट करें।