गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं.- लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन
दिनांक 04/11/2022 (शुक्रवार) से गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) की संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है:
गाड़ी संख्या
अधिसूचित संरचना
संशोधित संरचना
गाड़ी सं.11099/11100 लोकमान्य तिलक (ट)-मडगांव जं.-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन)
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी
वातानुकूलित - 01डिब्बा,तृतिय श्रेणी वातानुकूलित - 08 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, सेकंड सीटिंग – 03 डिब्बे, पेंट्री कार - 01, जनरेटर कार – 01, एसएलआर – 01.
कुल 22 एल एच बी डिब्बे
संयुक्त (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी
वातानुकूलित - 01डिब्बा,
तृतिय श्रेणी वातानुकूलित – 08 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, सेकंड सीटिंग – 03डिब्बे,
पेंट्री कार - 01, जनरेटर कार – 01, एसएलआर – 01
कुल 22 एल एच बी डिब्बे
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।